गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

महापौर मामले में सुनवाई कलेक्टर के क्षेत्राधिकार से परे

निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाने और
परिणाम घोषित हो जाने के बाद चुनाव संबंधी किसी
शिकायत पर फैसला करना जिला निर्वाचन अधिकारी
के अधिकार क्षेत्र से परे है। ऐसी शिकायतों का
निराकरण चुनाव याचिका के माध्यम से ही किया जा
सकता है।
कटनी महापौर
के चयन की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान कामेन्द्र सिंह
ने अनुविभागीय दंडाधिकारी व संदीप जैन ने जिला
निर्वाचन अधिकारी कटनी के
समक्ष शिकायत की थी कि श्रीमती
निर्मला पाठक का नाम मतदाता
सूची में गलत ढंग से जोड़ा गया है,
शिकायत से व्यथित होकर श्रीमती
निर्मला पाठक ने उच्च न्यायालय में
याचिका दायर की थी। स पूर्ण तथ्यों
पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने यह व्यवस्था दी
कि निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने के बाद चुनाव
की वैधता से संबंधित शिकायतों को चुनाव याचिका
के माध्यम से ही चुनौती दी जा सकती है।
पूरा विवरण पढने के लिये नीचे दिये गये शब्ददूत डाट काम लिंक पर क्लिक करें
शब्ददूत डाट काम: महापौर मामले में सुनवाई कलेक्टर के क्षेत्राधिकार ...:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

linkwithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लोकप्रिय पोस्ट